बीते सितंबर के महीने मे जिला लाहौल स्पीति में हुई भारी बर्फबार से यहां का जनजीवन अस्त वयस्त हो गया है. घाटी में समय से पहले हुई बर्फबारी से सबसे ज्यादा नुकसान यहां की फसलों को पहुंचा है. घाटी में कहर बनकर आई बर्फबारी ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है. किसानों की आधे से ज्यादा फसल तबाह हो चुकी है और बागवानों के सेब के बगीचे भी तहस नहस हो गए हैं. घाटी के बागवानों ने जिन पौधों की पांच-दस साल से देखभाल कर बड़ा किया है और अब जब उनसे उनकी आमदनी की उम्मीद जगी तो मौसम ने ऐसा कहर बरपाया कि सब कुछ नष्ट कर दिया.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QO7sx0








0 comments:
Post a Comment