
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला प्रशासन का नशे के खिलाफ चल रहा 'सहभागिता आपकी और हमारी प्रयास' अभियान के तहत बीते शनिवार को दशहरा उत्सव में प्रशासन ने 'सर्वश्रेष्ठ सेल्फी लो इनाम पाओ' की शुरुआत की. बता दें कि इस मुहिम की शुरुआत 'फ्लाई विथ विंग्स, नोट विथ ड्रग्स' स्लोगन के साथ की गई. इसके लिए रथ मैदान में फ्लेक्स लगाकार जनता को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया. इसके लिए प्रशासन ने इनाम भी रखा है. यही वजह है कि इसके लिए युवाओं में काफी क्रेज भी देखने को मिला. डीआईजी कपिल शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करने के लिए कुल्लू जिला पुलिस की पहल पर रथ मैदान में एक सेल्फी होर्डिंग लगाया गया है. इस होर्डिंग के साथ कोई भी व्यक्ति अपनी सेल्फी खींच सकता है. इसके बाद सर्वश्रेष्ठ सेल्फी को 3000 रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2R2BD3z
0 comments:
Post a Comment