हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शनिवार को करवा चौथ का त्योहार है. यह पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस पर्व में महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. शाम को छलनी से चांद के दर्शन करने के बाद अपने पति की सलामती के लिए प्रार्थना करती हैं. वहीं करवा चौथ पर सुहागिनें सोलह श्रृंगार करती हैं. इस दौरान बाजारों में तरह-तरह की चूड़ियां, कपड़े, शृंगार के सामान, पूजा के सामान मिलते हैं. इन सबसे अलावा महिलाएं बेहतरीन डिजाइन्स वाली मेंहदी भी लगवा रही हैं. करवा चौथ की तैयारियों से शहर के बाजार गुलजार है. करवा चौथ के लिए बाजार में जरीदार और कढ़ाई वाली साड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं आभूषण विक्रेताओं ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2CIONPl
Saturday, October 27, 2018
Home »
Himachal News update
» VIDEO: करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार की तैयारियों में जुटीं सुहागिनें
0 comments:
Post a Comment