
हिमाचल प्रदेश में वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बीते शनिवार को अपने मनाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे, जहां जनता ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. मनाली पहुंचने के बाद वन एवं परिवहन मंत्री ने मनाली स्थित अपने कार्यलय में आम जनता की समस्याओं को सूना और इसके बाद मनाली के रामबाग के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने करीब 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय तिरंगा फहराया. इस मौके पर गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि ये दिन मनाली के लिए बहुत प्रसन्नता का दिन है. हिमाचल के बाकी स्थानों की तरह मनाली में भी 100 फिट ऊंचे तिरंगे को लहराया गया है, जो यहां की जनता और उनके लिए हर्ष की बात है. गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है और इसकी शान को बनाए रखने के लिए हमारे सैकड़ों वीर सैनिकों ने अपनी जान की बाजी लगा दी है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2JjhKmp
0 comments:
Post a Comment