हिमाचल प्रदेश यूनवर्सिटी यानि एचपीयू के दीक्षांत समारोह में इस बार भी ड्रेस नहीं बदलेगी. छात्र पुरानी ड्रेस पहन कर ही डिग्री और गोल्ड मेडल लेंगे. विवि के अधिकारी और शिक्षक भी पहले वाले ड्रेस में ही नजर आएंगे. यूजीसी ने भारतीय संस्कृति के परिधानों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे. 2 साल पहले एचपीयू HPU ने इसके लिए कमेटी भी गठित की थी, लेकिन कमेटी ने अब तक नई ड्रैस तैयार नहीं की है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Oowo1g








0 comments:
Post a Comment