
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में पिछले 49 घंटे से अधिक समय से अवरुद्ध राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाल होने से सोमवार शाम से अवरुद्ध मार्ग पर फसे हुए पर्यटक, आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय लोगों ने चैन की सांस ली. गौरतलब है कि बीते सोमवार की शाम के समय पुर्बनी झुला के पास पहाड़ी गिरने से एनएच-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया था, जिससे अपर किन्नौर और लाहौल स्पीति क्षेत्र के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था. डीसी किन्नौर गोपल चंद ने कहा कि बीआरओ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद मार्ग को बहाल कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक अपर किन्नौर की सेब सीजन समाप्त नहीं हो जाती है, तब तक बीआरओ को आदेश दिया गया है कि सड़क चौड़ा करने के लिए की जा रही हैवी ब्लास्टिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2yd6liy
0 comments:
Post a Comment