हिमाचल प्रदेश के मनाली विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पतलीकूहल में बीते रविवार को हिमाचल गृहणी सुरक्षा योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन वितरण समारोह का आयेाजन किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता वन परिवहन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने की. समारोह के दौरान वन मंत्री ने लगभग 227 महिलाओं गैस कनैक्शन के दस्तावेज प्रदान किए. इसके अलावा उन्होने एससी-एसटी वर्ग के आठ लोगों को गृह निर्माण अनुदान योजन की पहली किस्त के रूप में 65-65हजार रूपये के चेक भी वितारित किए.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Oui3QY








0 comments:
Post a Comment