
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के गेयटी थियेटर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर अयोजित दो दिवसीय डाक टिकट प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई गई. बता दें कि प्रदर्शनी में इस बार थाइलैंड की सबसे लंबी डाक टिकट आकर्षण का केंद्र बनी. टिकट संग्रह की इस प्रदर्शनी में शिमला डाक टिकट को 1 अगस्त 2017 को दुनिया की सबसे लंबी डाक टिकट घोषित किया था. इस प्रदर्शनी में शिमला की डॉ. रितु कालरा ने भी हिस्सा लिया, जिनके पास 166 वर्षों के सभी पोस्टल स्टैंप के कलेक्शन हैं. डॉ. रितु ने प्रदर्शनी में गांधी जी पर निकाले गए दुर्लभ डाक टीकटों के अलावा भारत के पहले डाक टिकट को भी प्रदर्शनी में शामिल किया, जो सन् 1855 में जारी किया गया था. इसके अलावा यहां महारानी विक्टोरिया, किंग एडवर्ड और किंग जॉर्ज समेत देश की रियासतों के जारी टिकट और गोल्ड प्लेटेड स्टैंप्स को भी प्रदर्शनी में रखा गया.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2xWXYZt
0 comments:
Post a Comment