
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के नगर परिषद कुल्लू और नगर पंचायत भुंतर में 18 दिनों तक कूड़े नहीं उठाए गए. वहीं 19 वें दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन कार्यक्रम में शपथ ली. मालूम हो कि पूरे देश में बीते 15 सिंतबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए देश के लाखों लोगों ने अपना योगदान दिया, ताकि बापू के बताए मार्ग पर चलकर स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके. वहीं कुल्लू और भुंतर शहर में दो हफ्ते से भी ज्यादा समय से फैली गंदगी के कारण ने स्वच्छता दर्पण के तगमे को गंदगी का ग्रहण लग गया. इस कारण कुल्लू और भुंतर के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि नगर परिषद कुल्लू और नगर पंचायत भुंतर में फैली गंदगी से बदबू आ रही है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बन गया है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2y93nM9
0 comments:
Post a Comment