
शिमला संसदीय सीट से सांसद वीरेंद्र कश्यप ने सन 2014 में दून विधानसभा क्षेत्र के जगजीत नगर पंचायत को गोद लिया था. उन्होंने इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का भी संकल्प लिया था लेकिन 4 साल बाद भी पंचायत के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. एक माह पहले हुई तेज बारिश के कारण पंचायत के करीब सभी मार्ग भूस्खलन की चपेट में आ गए लेकिन अब तक न तो प्रशासनिक अधिकारियों ने सड़कों को खोलने के काम शुरू किए हैं. जगजीत नगर पंचायत के लोगों ने बताया कि वह अब मजबूर होकर खुद ही जेसीबी मशीनें लगाकर बंद पड़े मार्गों को खोलने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों का कहना है उनकी रोजी रोटी का साधन मात्र खेती है और वे नकदी फसलें तैयार करते हैं और उन्हें बेचने के लिए बद्दी नालागढ़ जाते हैं लेकिन बारिश के कारण इन दिनों सभी मार्ग बंद हो चुके हैं और वे छह किलोमीटर पैदल सिर पर सब्जियां ढोने को मजबूर हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2zN0iUd
0 comments:
Post a Comment