
आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स की अनदेखी के विरोध और अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे. इसी कड़ी में हमीरपुर के गांधी चौक पर सीटू के बैनर तले आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन ने धरना- प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इनकी मांग है कि केंद्र सरकार के वादे को प्रदेश में लागू करते हुए उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए. आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन का आरोप है कि सरकार की सरकारी स्कूलों में नर्सरी कक्षाओं के शुरू करने और आईसीडीएस को खत्म करने की योजना है जिससे उन्हें भविष्य की चिंता सता रही है.उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में कार्यरत आंगनबाड़ी से सबसे ज्यादा काम लेती है लेकिन वेतन बहुत कम दिया जाता है.उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर वेतन देने की मांग की है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2SaWyTp
0 comments:
Post a Comment