
पर्यावरण से जुड़ी राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सीएमएस वातावरण (सीएमएस) सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज की ओर से पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नाहन में फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है. फिल्म महोत्सव का उद्घाटन हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने किया. तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति फिल्मों के जरिए जागरूक करना है. बिंदल ने इस आयोजन को शानदार बताते हुए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि निश्चित तौर पर इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. सीएमएस अभी तक देश के 27 राज्यों के 51 शहरों में इस तरह के आयोजन कर चुकी है. सीएमएस संस्था के प्रबंधक आनंद झा ने बताया देश भर से करीब 1000 पर्यावरण संबंधी दिल्ली में आयोजित आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाती हैं और उसमें से सर्वश्रेष्ठ 150 पर्यावरण संबंधी फिल्मों का चयन होता है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2CKHuXD
0 comments:
Post a Comment