
कुल्लू जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर भुंतर वैली ब्रिज दो सप्ताह के बाद बड़े वाहनों के लिए बहाल हो गया है. भुंतर पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही के बाद स्थानीय लोगों व पर्यटकों ने राहत की सांस ली है. कुल्लू घाटी में गत सितंबर माह की 23 तारीख के बाद व्यास नदी में बाढ़ आने भुंतर वैली ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया था उसके बाद पुल की मरम्मत का काम युद्धस्तर पर चल रहा था . दो सप्ताह के भीतर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने पुल को पूरी तरह से मरम्मत कर दिया. जिला प्रशासन ने छोटी गाड़ियों के लिए एक दिन पहले ही पुल को बहाल किया था और मंगलवार से बड़े वाहनों के लिए पुल पर प्रशासनिक तौर पर यातायात बहाल हो गया है. एसडीएम कुल्लू अमित गुलेरिया ने कहा कि भुंतर वैली ब्रिज से मणिकर्ण घाटी, गड़सा घाटी के साथ मनाली आने जाने- वाले पर्यटकों को यातायात की सही सुविधा मिल रही है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2yrprSw
0 comments:
Post a Comment