
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रकोष्ठ के मुखिया संजय कुंडू ने नालागढ़ उपमंडल के बद्दी में विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने एवं निर्माण के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने बरोटीवाला में प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड के विद्युत उपकेंद्र, राजकीय महाविद्यालय बरोटीवाला के भवन के निर्माणाधीन कार्य, बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर बालद खड्ड पर बने पुल तथा बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा बद्दी में निर्मित किए जा रहे इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. प्रधान सचिव ने कहा कि विभिन्न निर्माण कार्य जनहित के लिए हैं. इनके निर्माण में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का ध्यान रखा जाना चाहिए. सीएम के हवाले से उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए. उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही. (बद्दी से जगत सिंह)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2OetDyJ
0 comments:
Post a Comment