
लाहौल स्पीति के विभिन्न पर्यटन स्थलों में फंसे 700 पर्यटकों के मामले में दूसरे दिन रेस्कयू ऑपरेशन सुबह से जारी है. एयरफोर्स के दो चौपर और एक हेलिकॉप्टर रेस्कयू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. ढालपुर मैदान से हेलिकॉप्टर द्वारा सुबह 350 फूड पैकेट विभिन्न पर्यटन स्थलों पर फंसे लोगों के लिए भेजे गये. एयरफोर्स के चौपर से 5 विदेशी नागरिकों को बारालाचा दर्रे से रेस्कयू कर ढालपुर मैदान लाया गया. यहां से सभी विदेशी नागरिकों को क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया. कुल्लू के उपायुक्त ने कहा कि सुबह से एयरफोर्स के तीन हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्कयू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी डेनमार्क और नार्वे के 5 विदेशी नागरिकों को बचाया गया है. इनमें 1 महिला और 4 पुरुष हैं. उन्होंने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें चौपर से सीधे कुल्लू पहुंचाया जा रहा है. बाकी पर्यटकों को बड़े हेलिकॉपटर से स्टिंगिरी से कुल्लू लाया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि सभी पर्यटकों को आज रेस्कयू किया जाएगा.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Qdy6zh
0 comments:
Post a Comment