सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका शिमला नेशनल हाईवे में तेजी से ओवरटेक कर रहे बाइक सवार की कार से टक्कर हो गई. इस दौरान बाइक सवार कार से टकरान के बाद ऊपर उछला और हाईवे की दूसरी लेन की तरफ जा गिरा. हादसे में दो युवक घायल हुए हैं, जिन्हें आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. कंडाघाट में क्लब मंहिद्रा रिसोर्ट के पास यह घटना हुई है. गौरतल है कि जहां पर हादसा हुआ है, वहां हाईवे की एक लेन बंद है और सिंगल लेन से ही गाड़ियां आ जा रही हैं. इस कारण गफलत हो रही है और हादसे हो रहे हैं. ताजा घटना 18 दिसंबर की है.
from हिमाचल प्रदेश News in Hindi, हिमाचल प्रदेश Latest News, हिमाचल प्रदेश News https://ift.tt/VZp2unL
Thursday, December 19, 2024
Home »
Himachal News update
» VIDEO: हिमाचल में कार से भिड़ी बाइक और कई फीट उछला युवक
0 comments:
Post a Comment