Padma Shri Awards: करतार सिंह का बचपन उनके पैतृक गांव नादौन के गलोड़ क्षेत्र के रूटेहड़ गांव में बीता है. हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा उन्होंने गलोड़ स्कूल से हासिल की. साल 1959 में जन्मे करतार सिंह ने बिलासपुर कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की और उसके बाद उन्होंने डी फार्मेसी की. 1986 में उनकी नियुक्ति एनआईआईटी हमीरपुर में बतौर फार्मेसिस्ट हो गई. 1987 में उनका विवाह सुनीता देवी से हुआ जो कि वर्तमान समय में कांगड़ा जिला के कूहना स्कूल में बतौर प्रवक्ता अपनी सेवाएं दे रही हैं. साल 2019 में ही करतार सिंह बतौर चीफ फार्मासिस्ट सेवानिवृत्त हुए हैं. करतार सिंह ने बताया कि बचपन से ही उन्हें बांस से बनी वस्तुओं से लगाव था और गत 20 वर्षों से वह उस कला से कलाकृतियां बना रहे हैं. वह अपनी कलाकृतियां बेचते नहीं, बल्कि सहेज कर रखते हैं. अब वह सरकार की मदद से एक म्यूजियम बनाना चाहते हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/3n7u92c
Thursday, November 11, 2021
Home »
Himachal News update
» PHOTOS: पीएम मोदी और CM जयराम को ‘बौतल में कैद’ कर चुके हैं पद्मश्री करतार सिंह सौंखले
0 comments:
Post a Comment