सोलन(Solan ) के माल रोड(Mall Road) पर तीन दुकानों में भयंकर आग लग गई. एक दुकान दवाइयों की थी और अन्य दो दुकाने रेडीमेट गारमेंट्स कीं थीं. आग लगने से दुकानों में रखा लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक आग अपना तांडव दिखा चुकी थी. दमकल विभाग को आग पर नियंत्रण पाने के लिए करीबन तीन घंटे लगे. लेकिन वह दुकानों में रखे सामान को बचा नहीं सके. घटना स्थल पर पुलिस और प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. स्थानीय युवाओं ने भी आग पर नियंत्रण पाने के लिए सरकारी मशीनरी का साथ दिया.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/39bJjfV








0 comments:
Post a Comment