
हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विदेश दौरे को प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया है. नाहन में जन समस्याएं सुनने के बाद राजीव बिंदल ने मीडिया से बात करते हुए इस पर प्रकाश डाला . विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि मौजूदा जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को लाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार कृषि, बागवानी, पर्यटन और उद्योग के क्षेत्र में विदेश से इन्वेस्टमेंट लाने का प्रयास कर रही है, उससे प्रदेश के हजारों बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि सीएम के विदेश में जाकर लोगों को यहां आने के लिए आकर्षित करना सराहनीय कार्य है. उन्होंने इसके लिए सीएम जयराम ठाकुर को बधाई भी दी और कहा कि आज की यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बिंदल ने जन समस्याएं सुनीं जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया. उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं को लेकर गंभीर रहने के आदेश दिए.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2F6EvZV
0 comments:
Post a Comment