
मोदी को नीच कहने वाले बयान के बाद अब फिर से एक लेख लिखने से चर्चाओं में आए कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर शिमला में न्यूज18 के पत्रकार के सवाल पर भड़क गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी कोसा. गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर ने अपने ताजा लेख में लिखा है कि 23 मई को चुनावी नतीजे हमारे देश के सबसे ‘फाउल माउथ्दड’ (Foul Mouthed) पीएम के लिए मुंहतोड़ जवाब होगा. मोदी देश-विरोधी गतिविधियों में दोषी हैं और अपने गंदे चुनावी अभियान के लिए देश के जवानों की शहादत का इस्तेमाल कर रहे हैं. गौरतलब है कि मणिशंकर अय्यर इससे पहले, पीएम मोदी को ‘नीच’ कह चुके हैं. लेख में मोदी पर ‘नीच’ वाले बयान को अय्यर ने जस्टिफाई किया और लिखा कि वह अपनी टिप्पणी में भविष्यवाणी कर रहे थे. वीडियों में सुनिये, क्या कहा मणिशंकर अय्यर ने.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2WIHjmG
0 comments:
Post a Comment