हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सांगरी क्षेत्र के बड़ागांव में शतचंडी और शांद महायज्ञ का मंत्रोच्चार हुआ. यहां 9 दिनों तक चले इस आयोजन में सांगरी क्षेत्र के अलावा आसपास के हजारों लोगों ने ब्रम्हेश्वर महादेव मंदिर बड़ागांव परिसर पहुंचकर इसमें भाग लिया. यज्ञ की पूर्णाहुति में सांगरी क्षेत्र के 6 देवता अपने कारकुनों के साथ मंदिर में पधारे तथा पूर्णाहुति में भाग लिया. उल्लेखनीय है कि शांद महायज्ञ का आयोजन आज से करीब 140 साल पहले किया गया था. मंदिर मोहतमीम ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन देवता को शक्ति प्रदान करने तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया गया है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2QsGcoR








0 comments:
Post a Comment