
पर्यटन नगरी मनाली में रविवार को पर्यटन,पर्यावरण ,स्वच्छता और ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रोहतांग राइडर संस्था की ओर से पांचवी तीन दिवसीय मोटर बाइक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में सौ के करीब बाइक राइडरों ने भाग लिया है. रोहतांग राइडर संस्था पिछले पांच सालों से इस रैली का आयोजन करती आई है. इसी के चलते आज रोहतांग राइडर संस्था की ओर से आयोजित की जा रही है. बाइक रैली को मनाली के एसडीएम अश्वनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह बाइक रैली मनाली से होते हुए मंडी के जंजेहली तक जाएगी और वहां से वापिस मनाली आएगी. मनाली में ही बाइक रैली का समापन्न होगा. रोहतांग राइडर के सदस्य रिंगजीन हायरप्पा ने बातया कि आज रोहतांग राइडर की और से पांचवी तीन दिवसीय बाइक रैली का शुभारम्भ मनाली से हुआ है और इसका समापन्न तीन दिन बाद मनाली में ही होगा.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2GlBENu
0 comments:
Post a Comment