
हिमाचल प्रदेश के नाहन जिले गर्मियों के शुरू होते ही गद्दियों (हिमाचल प्रदेश की पश्चिमी सीमा पर पाई जाने वाली जनजाति) ने पहाड़ों का रुख कर लिया है. इन दिनों गद्दी अपने भेड़-बकरियों को लेकर सिरमौर जिले से चूड़धार घाटी की तरफ रवाना हो रहे हैं. उनका कहना है कि गर्मी बढ़ने से पशुओं के मरने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में वे समय से पहले ही पहाड़ों की तरफ रुख कर लेते हैं. इस वर्ष चूड़धार में अत्यधिक बर्फ जमी पड़ी है. इसलिए भेड़ पालकों को चिंता भी सता रही है कि वहां पर कैसे अपने मवेशियों के साथ रहेंगे. वहीं चूड़धार में बर्फबारी होने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में वे इस बार चूड़धार से किन्नौर के चित्रकूट घाटी की तरफ जल्दी रुख करेंगे. 7 से 8 माह का समय व्यतीत करने के बाद गद्दी सर्द मौसम के लौटते ही वापस मैदानी इलाकों का रुख कर लेंगे.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2VrKeiQ
0 comments:
Post a Comment