
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रिंयंका गांधी पर विवादित टिप्पणियों के बाद हिमाचल की वादियां भी तपने लगी हैं. दरअसल सत्ती की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों की ओर से खूब बयानबाजी कर रहे हैं. इतना ही नहीं, दोनों ही पार्टियों के समर्थक तक भड़काने वाली टिप्पणी कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने सतपाल सत्ती के घर का घेराव किये जाने की चेतावनी दी थी, इसलिए ऊना में उनके घर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. बीजेपी समर्थकों का जमावाड़ा सत्ती के पक्ष में उनके घर पर उमड़ पड़ा है. पार्टी समर्थकों ने इसके बाद सतपाल सत्ती और बीजेपी के पक्ष में ज़ोरदार प्रदर्शन किया. इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक सतपाल रायज़ादा ने सत्ती के चुनाव प्रचार पर रोक का हवाला देते हुए इस घेराव को रद्द किये जाने की बात कही है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Iuawym
0 comments:
Post a Comment