हिमाचल प्रदेश के लाहौल घाटी में सर्दियों के दिनों में कई त्योहार व पर्व का आयोजन किया जाता है. इसमें एक अनोखा पर्व सदियों से इस वादियों में बसने वाले लोग मनाते हैं. इस पर्व को लेचोमा कुन्स या आसुरी शाक्तियों को भगाने का पर्व कहा जाता है. इस पर्व के दौरान शाम के समय प्रत्येक घर के बाहर घर की महिलाएं धूणी जलाकर बुरी व असुरी शाक्तियों को गाली देती है और इलाके से बाहर जाने के लिए कहती हैं. इस दौरान प्रत्येक गांव में सामूहिक तौर पर लामा गणों द्वारा पूजा पाठ किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि गाली-गलौच करने से बुरी व आसुरी शाक्तियां बिना किसी को नुकसान पहुचाएं ही घाटी से बाहर चली जाती हैं. इस पर्व के दौरान दिन के समय गांव के पुरुष तीरंदाजी और अन्य परम्पारिक खेल में भाग लेते हैं.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2TBO63n








0 comments:
Post a Comment