
भारतीय रेलवे ने पर्यटन के लिए प्रसिद्ध और विश्व धरोहर कालका-शिमला नैरेगेज रूट पर नई ट्रेन को शामिल किया है. ये ट्रेन कालका के वर्कशॉप में तैयार की गई है. हरियाणा के कालका और हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बीच चलने वाली इस ट्रेन में कई खासियत हैं. इसमें विस्टाडोम कोच लगाए गए हैं ताकि आसमान के नज़ारों का आनंद लिया जा सके. इस तरह को कोच में बर्फबारी या बारिश के समय सफर का अलग ही आनंद होता है, क्योंकि इसकी छत कांच की बनी होती है, जिससे कोच के ऊपर का नज़ारा लिया जा सकता है. इस ट्रेन की खिड़कियां भी बड़ी और लंबी बनाई गई हैं ताकि बाहर का पैनोरमिक व्यू मिल सके. ट्रेन में लग्ज़री सीटें लगाई गई हैं, जिन्हें सुविधा के अनुसार रिक्लाइन भी किया जा सकता है. हर मौसम के लिहाज से टेम्परेचर कंट्रोल करने के लिए एयर कंडीशनर लगाए गS हैं. ट्रेन में आधुनिक बायोटॉयलेट की सुविधा भी मौजूद हैं. रात में सिनरिक ब्यूटी को देखने के लिए ट्रेन में नाइट विज़न कैमरे भी रखे गए हैं. इसके अलावा जीपीएस आधारित सूचना, एलईडी लाइट, टी-कॉफी वेंडिंग मशीन भी इस नए रैक में मौजूद है यानी सैर-सपाटे के लिहाज से शिमला जाने वालों को भारतीय रेलवे का यह एक खास तोहफा है. ( Chandan Jajware )
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2VwynzC
0 comments:
Post a Comment