
हिमाचल प्रदेश में सुंदरनगर के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले में 22-28 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर रविवार की सुबह विभिन्न आयु वर्ग की राज्यस्तरीय क्रास कंट्री मैराथन का आयोजन किया गया. दौड़ का मुख्य उदेश्य आगामी लोकसभा चुनावो को ध्यान में रखते लोगो को वोट करने के प्रति जागरूक करना था. दौड़ को सुबह आठ बजे एसडीएम व नलवाड़ मेला अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार शर्मा ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सुंदरनगर से हरी झड़ी दिखा कर रवाना किया. इस वर्ष मैराथन की थीम आगामी लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर मतदाताओं को जागरूक करना था. राज्यस्तरीय क्रास कंट्री मैराथन में विभिन्न आयु वर्गों के धावकों ने खूब पसीना बहाया. इस अवसर पर मुख्यातिथि डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि नलवाड़ मेला के उपलक्ष पर आयोजित क्रास कंट्री मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य वोट के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2TTDPAg
0 comments:
Post a Comment