
टिक्का विक्रमादित्य सिंह की शादी के उपलक्ष्य में रामपुर के शाही महल पद्म पैलेस में शाही धाम का आयोजन किया गया. शाही परिवार को शुभकामनाएं व नजराना पेश करने के लिए भारी संख्या में लोग किन्नौर, कुल्लू, बुशहर रियासत, रोहड़ू आदि क्षेत्रों से आए. इस दौरान महल से बाहर आती दुल्हन की नजर उतारने के लिए रोहड़ू क्षेत्र के विधायक ब्राक्टा ने पहाड़ी बकरा पेश किया. इसके बाद शाही परिवार नवेली दुल्हन के साथ मचकंडी नामक राज सिंहासन पर विराजमान हुआ. गौरतलब है कि मचकंडी राज सिंहासन का उपयोग विशेष अवसरों पर ही किया जाता है. इससे पहले 50 वर्ष पूर्व राजा साहिब इस सिंहासन पर विराजमान हुए थे. मचकंडी पर पहुंचते हुए राजा वीरभद्र सिंह ने लोगों का अभिनंदन स्वाकार किया और वे भावुक हो उठे. इस मौके पर दुल्हन सुदर्शना ठेठ स्वर्ण जड़ित जयपुरी पोशाक में दिखी जबकि दूल्हे विक्रमादित्य सोने चांदी से जड़े पगड़ी, शेरवानी व शाही निशान (तलवार) के साथ विराजमान हुए.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2CfB2a0
0 comments:
Post a Comment