
हिमाचल प्रदेश के मंडी में 1008 कन्याओं का सामूहिक पूजन करके एक अनूठा समागम आयोजित किया गया. जिला प्रशाासन ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष पर एक नया प्रयास करते हुए यह समारोह आयोजित किया. हालांकि प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया गया. प्रशासन का कहना है कि उन्होंने एक संदेश देने के प्रयास से यह आयोजन किया था न कि रिकॉर्ड बनाने के लिए. कन्या भ्रूण हत्या को लेकर सरकारों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को तब तक सफल नहीं बनाया जा सकता जब तक लोग जागरूक न हों. मंडी में जारी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के उपलक्ष पर 1008 कन्याओं का सामूहिक पूजन किया गया. यह आयोजन मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर हुआ, जिसमें ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी विशेष रूप से शरीक हुए। मंत्री और विधायक ने भी कन्या पूजन करके आर्शीवाद प्राप्त किया.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2ER6TOw
0 comments:
Post a Comment