
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नूरपुर के भडवार में बीते सात जनवरी से चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को हो गया. इस प्रतियोगिता में पुरुषों की 18 टीमों के साथ महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया. कबड्डी के इस आयोजन के चलते स्थानीय निवासियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला और काफी संख्या में दर्शक इन मैचों का आनंद लेने पहुंचे. महिला वर्ग की टीमों में क्षेत्रीय टीमों के साथ पंजाब के गुरदासपुर की टीम भी हिस्सा लेने पहुंची थी और इस वर्ग में फाइनल मैच नूरपुर स्पोर्ट्स क्लब और गुरदासपुर की टीम के मध्य हुआ. कांटे की इस टक्कर में अंत में गुरदासपुर की महिला टीम विजयी रही. वहीं, पुरुषों का फाइनल मैच सद्वां पंचायत की ही दो टीमों के मध्य हुआ. इसमें विजयी टीम को 21 हजार की नकद राशि और चमचमाती ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2VVau5X
0 comments:
Post a Comment