
सिरमौर जिला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नघेता ने फिर हिमाचल का मान बढ़ाया है. जिसके लिए नाहन में गणतंत्र दिवस पर स्कूल को विशेष सम्मान भी दिया गया. नघेता स्कूल के छात्रों ने हाल ही में मध्यप्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय स्कूलों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है. इससे पहले स्कूल चार बार राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर चुका है. साल 2016-17 में भी इस स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था. स्कूल की इन उपलब्धियों पर गणतंत्र दिवस पर नाहन में स्कूल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजीव से सैजल द्वारा सम्मानित किया गया. नाहन में गणतंत्र दिवस पर स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देख हर कोई हैरान था. इस दौरान हिमाचली संस्कृति की खूब झलक इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देखने को मिली. वहीं सम्मान पाकर छात्र भी बेहद खुश नजर आए.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2DI22zV
0 comments:
Post a Comment