
चंबा जिला के हरिपुर पंचायत के भद्रंम गांव की वंदना कुमारी के पति का साया सिर से उठने के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ ऐसे मकान में रह रही है जो कभी भी जमीदोंज हो सकता है. करीब तीन-चार महीने पहले बरसात के समय वंदना कुमारी के घर के नीचे से भूस्खलन की वजह से घर के नीचे की दीवार गिर गई थी और अब इस मकान के गिर जाने का पूरा खतरा बना हुआ है. पूरे मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गईं हैं. वह अपनी इस समस्या को लेकर वह पंचायत प्रधान के पास गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन पंचायत प्रधान को इन गरीब और बेसहारा लोगों पर जरा भी तरस नहीं आया. काफी दिन इंतजार के बाद यह बेसहारा प्रशासन के पास पहुंची प्रशासन ने इस बेसहारा को आश्वासन तो दिया लेकिन आज 4 महीने बीत जाने के बाद भी यह अपने बच्चों के साथ जिंदगी मौत की जंग लड़ रही है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2DjTizU
0 comments:
Post a Comment