नए साल के पहले दिन प्रवासी पक्षी हमें प्यार का संदेश देने देहरा पहुंचे हैं. देहरा स्थित ब्यास पुल पर अठखेलियां करते हुए प्रवासी पक्षियों को एक जोड़ा कई वर्षों से ये जोड़ा इन साइबेरियन पक्षियों को दाना डाल रहे हैं. लेकिन, आज मानों ये इनके घर के ही सदस्य हों. इस दुर्लभ नज़ारे को ब्यास पुल से गुजरते सेंकड़ों पर्यटकों ने भी देखा. देहरा की रहने वाली शैलजा चौधरी ने कहा कि ब्यास नदी में ये साइबेरियन पक्षी हर साल आते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ये हमारे घर के सदस्य हैं और छुट्टियां मनाने कहीं गए होते हैं.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Qdgenv








0 comments:
Post a Comment