
हिमाचल प्रदेश के ऊना में 70 वें गणतंत्र दिवस को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने ऊना के एमसी पार्क में स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाल स्कूल मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. सरवीण चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर सलामी ली. मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. मार्च पास्ट में जिला पुलिस, पुरुष होमगार्ड, महिला होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स, स्काऊट एंड गाईड, एनएसएस व होमगार्ड के बैंड दस्ते ने कदमताल की. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा चलाए गए विकासात्मक कार्यों को दर्शाती झांकियां भी प्रदर्शित की गई.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2FQiKiP
0 comments:
Post a Comment