
हिमाचल प्रदेश के ऐतिहासिक व धार्मिक नगर पांवटा साहिब में गुरुगोविंद सिंह जी का 352वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. प्रकाश दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में नगर कीर्तन निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहिब सहित पूरे शहर को सजाया गया है. हजारों की संख्या में संगतें पांवटा साहिब पहुंच रही हैं. प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. संगतों ने साथ—साथ स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. गुरु के पंज प्यारों की अगुआई में गुरुद्वारा साहिब से लेकर गुरुगोविन्द सिंह चौक तक भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. यहां झांकियां भी निकाली गईंं. इस पर्व को लेकर आने वाले दो दिनों में गुरुद्वारा साहिब में कई धार्मिक आयोजन किए जाएंगे.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2ssMLfK
0 comments:
Post a Comment