हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में रविवार को दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही. बर्फबारी होने से जिले के किसान और बागवान खुश नजर आ रहे हैं. बर्फबारी होने से सेब के लिए जरूरी चिलिंग आवर पूरा होने से आगामी फसल भी अच्छा रहने की उम्मीद है. इस के अतिरिक्त जिले में उत्पाद होने वाली खुरमानी, चिलगोजा, बादाम व काला जीरे के लिए भी बर्फबारी अमृत समान है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2FctMho








0 comments:
Post a Comment