धर्मशाला का अग्निशमन विभाग इन दिनों फेक कॉल को लेकर खासा चर्चा में है. दरअसल, विभाग के लैंडलाइन नंबरों पर आए दिन 20—25 कॉल्स ऐसी आ रही हैं जिनका हकीकत से कोई वास्ता नहीं है. शरारती तत्व विभाग के इन नंबरों पर कुछ इस तरह से कॉल्स कर रहे हैं जिन्हें अटैंड किया जाए या नहीं खुद विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी संशय की वजह बनी हुई है. फेक कॉल्स करने वाले सुनियोजित तरीकों से कॉल्स कर रहे हैं, जिसके चलते फायर ब्रिगेड वालों को समझने में भी बेहद पेचीदगी हो रही है.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Fom5FR








0 comments:
Post a Comment