
जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रे पर हिमपात और कड़ाके की ठंड और बर्फवारी को देखते हुए रोहतांग दर्रा पार करने वाले यात्रियों के लिए कोकसर में स्थापित अस्थाई बचाव चौकी को बंद कर दिया है. जिला प्रशासन ने लाहौल आने-जाने वाले लोगों से रोहतांग दर्रे को पैदल पार न करने की सलाह दी है. नवम्बर में जिला प्रशासन ने रोहतांग दर्रे से सुरक्षित लाहौल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए कोकसर में अस्थाई बचाव चौकी की स्थापना की थी. हिमपात और कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए दर्रे के दोनों ओर स्थापित कोकसर और मढ़ी चौकियों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है. उपमंडल अधिकारी अमर नेगी ने बताया कि रोहतांग दर्रा के दोनों ओर स्थापित कोकसर और मढ़ी से बचाव चौकियां हटा दी गई हैं. ऐसे में रोहतांग दर्रा पैदल यात्रियों के लिए पूर्णतया बंद कर दिया है. उन्होंने लोगो से आग्रह किया है कि वह उपायुक्त कार्यालय केलंग और कुल्लू में स्थापित हेलिकॉप्टर सीट बुकिंग कार्यालय में लाहौल घाटी के विभिन्न हेलीपैड तक पहुंचने के लिए आवेदन कर सकते हैं. (रिपोर्ट- प्रेमलाल)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2F5NF9I
0 comments:
Post a Comment