
लोकसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर को संसद सदस्य के रूप में उनके बेहतरीन कार्य प्रदर्शन के लिए 'संसद रत्न' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें यह अवॉर्ड प्रदान किया. वे भाजपा के पहले ऐसे सांसद हैं, जिन्हें यह सम्मान दिया गया है. इसके साथ ही वे उत्तर भारत से अकेले सांसद हैं, जिन्हें जूरी समिति के इस विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अनुराग ठाकुर 2008 में हुए हमीरपुर लोकसभा के उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गए थे. इसके बाद 2009 और 2014 के चुनावों में भी वे हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर लगातार विजयी रहे हैं. अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2CuDdWq
0 comments:
Post a Comment