
आने वाले समय में प्रदेश में बिजली संकट से निपटने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली है. इसके लिए जगह- जगह पर जागरूकता शिविर के माध्यम से सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी के चलते हमीरपुर के बाल स्कूल परिसर में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए जागरूकता मेले का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही मौके पर बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने बिजली लोड के अनुरूप अनातपत्ति प्रमाण पत्र भी दिए. इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा अधिकारी प्रेम दास चौधरी ने बताया कि इस प्लांट को लगाने पर केंद्र सरकार की ओर से 70 प्रतिशत और प्रदेश सरकार की ओर से 10 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि इससे लोग घरों में विद्युत उत्पादन कर सकेंगे तथा सरपल्स विद्युत उत्पादित होने पर बिजली बोर्ड इसे खरीद लेेगा.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2Avzrfc
0 comments:
Post a Comment