
हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर देश का पहला सबसे अलग शीशे का बना पारदर्शी कोच विस्टा डोम जल्द ही दौड़ेगा. इससे शिमला-कालका रेलवे ट्रैक की खूबसूरती को ट्रेन के अंदर बैठे-बैठे सैलानी देख पाएंगे. विस्टा डोम चलाने का रेलवे का यह नया कॉन्सेप्ट है, जिसके लिए सबसे पहले कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक को ही चुना गया है. शनिवार शाम को विस्टा डोम तीन विशेष कोच के साथ शिमला के रेलवे स्टेशन पर पहुंचा. ये विस्टा डोम का दूसरा सफल ट्रायल था. करीब 20 दिनों के बाद इस कोच को सामान्य रेल सर्विसेज में इंट्रोड्यूस करने की तैयारी है. वहीं कोच का फेयर और इसे बुक करने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है. बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बीते शुक्रवार को कालका-शिमला ट्रैक का निरीक्षण किया था. इस कोच की जानकारी नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने दिया है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2AJOtgA
0 comments:
Post a Comment