
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में बीते मंगलवार को 2 से 6 जनवरी तक मनाए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. मनाली के मिनी सचिवालय में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने की. इस दौरान नव वर्ष पर आयोजित किए जाने वाले विंटर कार्निवाल के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में विंटर कार्निवाल कमेटी के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में विंटर कार्निवाल में होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर वह अन्य कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई. वन एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बताया कि इन शीतकालिन खेलों के लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग के माध्यम से 15 लाख रुपए बजट भी आवंटित किया गया है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2QEN3Pl
0 comments:
Post a Comment