
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भले ही केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई योजना चलाई जा रही हैं, लेकिन जिले में बुनकरों को जीएसटी की मार झेलनी पड़ रही है. यही कारण है कि हथकरघा उद्योग से जुड़े हजारों बुनकरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अब बुनकरों ने सांसद राम स्वरूप शर्मा से मांग की है कि हथकरघा उद्योग में जीएसटी को खत्म किया जाए, साथ ही प्रदेश में बुनकरों को हो रहे नुकसान को रोका जाए, नहीं तो आने वाले समय में हथकरघा उद्योग हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा. दूसरी तरफ पावरलूम में बने उत्पाद बाजार में सस्ते दामों पर बिक रहे हैं, जिससे हथकरघा उद्योग में उत्पाद के लिए लेबर महंगी होने से उत्पाद महंगा होने से बिक्री कम हो रही है. हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट में केंद्र सरकार ने 1000 रुपए तक के उत्पाद पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है और 1000 से अधिक उत्पाद पर 12 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Efy7R9
0 comments:
Post a Comment