
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से नौ होमगार्ड के जवानों की एक स्पेशल टीम की तैनाती गई है. यह टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति में मनाली में आम जनता की मदद करने और उन्हें राहत देने के लिए हाजिर रहेगी. पर्यटन नगरी मनाली में अक्सर देखा जाता है कि कई बार पर्यटक बर्फबारी के दौरान घाटी में फंस जाते थे और उन्हें रेस्क्यू टीमों की मदद से बाहर लाना पड़ता था. यही वजह है कि अब प्रशासन ने होमगार्ड के नौ प्रशिक्षित सदस्यों की एक टीम गठित की है और इस टीम में एक महिला को भी शामिल किया गया है. यह टीम हर समय घाटी में आने वाली आपदा से निपटने के लिए तैयार रहेगी. इस बारे में जानकारी देते हुए मनाली के एसडीएम रमन घरसंघी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से मनाली में नौ सदस्यीय रेस्क्यू टीम का गठन किया है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2SRfwy2
0 comments:
Post a Comment