
क्षेत्र की सुख समृदिध के लिए किए जाने वाला शांद महायज्ञ ननखड़ी के घोड़ी भोड़जा में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस यज्ञ का आयोजन 90 सालों के बाद किया गया. इसमें मुख्य रूप से देवता साहब पलथान की अगवाई में यज्ञ संपन्न हुआ. शांद के दौरान खूंद परिवारों का खूब सम्मान किया जाता है. मान्यता है कि इनके द्वारा क्षेत्र की रक्षा की जाती है. खूंद परिवार यज्ञ के दौरान हाथों में विभिन्न शस्त्र लहराते हुए भोड़जा पहुंचते हैं, जहां पर इनका जोरदार स्वागत किया जाता है. भोड़जा घोड़ी के करीब 4 सौ खूंद परिवार इस आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. शिमला जिले के कोटखाई, कुमारसैन, रोहड़ू, कोटगढ़ आदि से आए हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लेकर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया. यज्ञ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने परिवार सहित इस मौके पर अपनी हाजिरी भरी और देवों का आर्शीवाद लिया.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2EMNVdA
0 comments:
Post a Comment