
युवा सेवाएं व खेल विभाग का तीन दिवसीय 35वां राज्य युवा उत्सव कुल्लू के लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में आरंभ हो गया. इसमें प्रदेश के 11 जिलों के लगभग 600 युवा कलाकार भाषण कला और गीत-संगीत की कुल 11 विधाओं की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं. तीन दिवसीय उत्सव के दौरान लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, एकल गायन, हारमोनियम, सितार, बांसुरी, तबला और पारंपरिक वाद्य वादन प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मारकण्डा ने इस राज्य युवा उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर प्रदेश भर के युवा कलाकारों को संबोधित करते हुए डॉ. मारकण्डा ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए बेहतर अवसर प्रदान कर रही है.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2RKwZIh
0 comments:
Post a Comment