हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर रविवार को स्पीड को लेकर ट्रायल किया गया. इस ट्रायल के दौरान एक इंजन को शिमला से लेकर शोघी तक चलाया गया. लखनऊ से आई एक विशेष टीम तीन दिनों तक ट्रेन की स्पीड को लेकर निरीक्षण करेगी और यह तय करेगी की रेल की गति को कितना बढ़ाया जा सकता है. कालका से शिमला तक के ट्रैक की कुल दूरी 96 किलोमीटर की है. इस दूरी को तय करने के लिए वर्तनाम समय में ट्रैक पर चलने वाली टॉय ट्रेन 4 से 5 घंटे का समय लेती हैं जो की काफी ज्यादा है. ये तीन दिन का ट्रायल सफल होता है तो शिमला से कालका तक का सफर 3 घंटे का हो जाएगा.from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2Eb9Pa2








0 comments:
Post a Comment