
ट्रेन से शिमला आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को उत्तर रेलवे एक सौगात देने जा रहा है. पिछले 21 साल से पुराने रेलवे स्टेशन तक बंद ट्रेन फिर से दौड़ने वाली है. रेलवे के बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में रविवार को ट्रैक का ट्रायल किया गया जो कि पूरी तरह सफल रहा. वर्तमान रेलवे स्टेशन से पुराने रेलवे स्टेशन तक के 900 मीटर ट्रैक पर फिर से ऐतिहासिक स्टीम इंजन ने सफलतापूर्वक दौड़ लगाई. बता दें कि साल 1997 में पुराने रेलवे स्टेशन से ठीक पहले बने पुल को अनसेफ घोषित किए जाने के बाद ट्रेन का संचालन पुराने स्टेशन तक बंद कर दिया गया था. ट्रेनें नए रेलवे स्टेशन तक ही आ पाती थींं. पुराने रेलवे स्टेशन के ठीक ऊपर ओल्ड बस स्टैंड भी है. फिर से पुराने स्टेशन तक ट्रेन आने से माल रोड तथा शहर के अन्य हिस्सों में जाना सुविधाजनक हो जाएगा. जानकारी के अनुसार नए रेलवे स्टेशन से यहां तक जॉय ट्रेन चलाई जाएगी, जबकि स्टीम इंजन का सफर चार्टर्ड ही रहेगा.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2V7ycM3
0 comments:
Post a Comment