
सोलन के 12 वर्षीय ओजस ने लेखक बन सभी को हैरान किया है. ओजस ने छोटी सी उम्र में ही ब्रह्मांड पर लिख किताब डाली. पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक ओजस टॉप कर चुका है. इससे परिवार में ख़ुशी का माहौल है. इस किताब में गैलेक्सी पर आधारित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी है जो इंटरनेट पर भी उपलब्ध नहीं है. इसमें ओजस ने भ्रमांड के बारे अपने सिद्धांत भी शामिल किए है जिसे देख कर कई वैज्ञानिक ओजस की सोच पर हैरान हैं. यही कारण है कि ओजस की किताब के बिकने से पहले ही इंटरनेट पर प्री बुकिंग आरंभ हो गई है. अगले प्रोजेक्ट में ओजस फ्लेक्सिबल मोबाईल को नए फीचर्स के साथ पेटेंट करवाने का प्रयास कर रहा है. ओजस की माता सरिता शर्मा और पिता रामानंद शर्मा ने कहा की आज वह अपने आप को बहुत खुश नसीब समझ रहे हैं क्योंकि आज के छात्र किताब लिखना तो दूर स्कूल की किताब तक नहीं पढ़ पाते हैं. ज्यादा तर छात्र मोबाइल से घिरे रहते हैं. ओजस को विभिन्न संस्थाएं सम्मानित कर रही हैं.
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी http://bit.ly/2EPwb1n
0 comments:
Post a Comment