
बिलासपुर जिले की नौणी पंचायत में पंचायत स्तर पर समुदाय आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण के कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी जिला सोलन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम मे नौणी व साथ लगती शमरोड़ पंचायत के लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को किसी भी आपदा से निपटने के लिए समुदायिक रूप से किस तरह बचाव कार्य किया जाए उसके बारे मे जानकारी दी गई. आपदा से बचाव के गुर सिखाने आई टीन ने लोगों को यह भी बताया कि सबसे पहले हमें अपने क्षेत्र के नक्शे का पता होना चाहिए कि कौन सा स्थान आपदा के समय सुरक्षित है और कौन- कौन से स्थान जोखिम भरे हो सकते हैं ताकि लोगों को आसानी से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके. इस दौरान लोगों ने अपनी पंचायतों के नक्शे भी बनवाए. मास्टर ट्रेनर रोहित शर्मा ने लोगों को यह भी बताया आग लगने व बाढ़ आने जैसी स्थिति से किस तरह से निपटा जा सकता है. (रिपोर्ट- सुनील कुमार)
from Latest News हिमाचल प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2L1s6rS
0 comments:
Post a Comment